USB Type C Kya Hai

 

USB Type C Kya Hai

 

पिछले कुछ समय से USB Type C का चलन बहुत बढ़ गया है। देखा जाये तो स्मार्टफोन में भले ही, Type C USB का चलन अभी शुरू हुआ हो लेकिन computer, laptop और टेबलेट में, इसका चलन काफी लम्बे समय से चला रहा है। Type CUSB data transfer करने की सबसे तेज टेक्निक से तेस है। Type A Type-B USB डिवाइस को कनेक्ट करते समय, हमे उल्टे-सीधे का ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन Type C में इस तरह की कोई बात नहीं है। इसे आप जैसे चाहे वैसे लगा सकते है। वहीं पावर ट्रांसफर करने के मामले में भी, यह केबल काफी अडवांस्ड है। इससे लैपटॉप चार्ज करने के साथ ही, डेस्कटॉप कंप्यूटर के मॉनिटर को पावर दी जा सकती है।

किसी डिवाइस को चार्ज करना हो, या फिर किसी दूसरे गैजेट से कनेक्ट करना हर किसी के लिए usb cable को संभाल कर रख पाना मुस्किल काम है। लेकिन USB Type C cable से यह परेसानी अब दूर हो जाएगी। क्यों की यह कोई भी सपोर्टिव डिवाइस को मल्टिपल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देती है। चलिए USB Type C kya hai से पहले जान लेते है की, USB क्या है




 

USB क्या है (what is usb )

 

USB Full Form, UNIVERSAL SERIAL BUS है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से हम डाटा या पॉवर को बहुत ही आसानी से, एक Device से दुसरे Device में भेज सकते है। USB को बनाने की शुरुआत Intel, Microsoft. IBM, Compaq, Dec, Nortal और NEC कम्पनियों ने मिल कर की थी। लेकिन USB का पहला Standard अजय भट्ट ने तैयार किया था। वे Intel कंपनी के टीम में थे।

 

USB Type A

यह फ्लेट होते है और बाकी Connector से थोड़े बड़े होते है। USB Type A को mouse, keyboard pen drive आदि में इस्तमाल किया जाता है। प्रायः पर्सनल कंप्यूटर में multiple type A पोर्टस पाया जाता है। वही दुसरे devices और power adapters type A पोर्ट का यूज data transfers और charging के लिए करते हैं।

USB Type B

 

यह चौकोर आकार का होता है, ओर देखने में थोड़ा बड़ा होता है। Type B USB Connector ज्यादातर स्कैनर, प्रिंटर या फिर हार्डड्राइव्स में लगाये जाते हैं। आज कल मोबाइल में, जो Mini USB आप देखते है। वह भी USB Type B का ही एक प्रकार है।

 

USB Type C kya hai?

 

USB Type C

 

यह भी दिखने में USB Type 8 के जैसा ही होता है। लेकिन इसका आकार छोटा होता है। USB Type C द्वारा camera Mp3 player और बाकी के छोटे डिवाइस को computer के साथ जोड़ा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे दोनों तरफ से यूज किया जा सकता है।

इस तरह के केवल सपोर्टिव डिवाइस को मल्टिपल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देती है। साथ ही यह data transfer करने की सबसे तेज टेक्निक से भी लैस होते है। अगर आपके पास कोई micro usb port बाला फोन है, और आप यूएसबी टाइपसी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को छोटा कनेक्टर लेना होगा।

 

USB Type C की खूबिया



 

1. डाटा ट्रांसफर की स्पीड दोगुनी होती है।

 

USB Type C का नया Version 3.1 पर काम करता है। जैसा की मैने आप को उपर बताया इस वर्जन पर 10 Gope करें speed से data transfer होता है। इसलिए अगर आप को फास्ट डाटा ट्रांसफर करना है। USB Type C phone का चुनाव कर सकते हैं।

 

2. मल्टीपल पोर्ट से मिलेगा छुटकार

 

Type C  वाले पार्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसके साmartphone के लिए मल्टीप पोर्ट की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि आप सपोर्ट से अपना मोबाइल चार्ज करेंगे, उसी ही पोर्ट से आप म्यूजिक भी सुन सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास USB type पोर्टसी हेडफोन होना जरूरी है।

3. इस्तेमाल करना भी है आसान

 

साधारण USB में आप एक छोर से phone में connect करते हैं और दूसरे छोर से computer या laptop में। लेकिन USB Type C में ऐसा नहीं होता है। क्यों की इसे आप किसी भी छोर से मूज कर सकते हैं। इस चार्जर का एक और फायदा यह है की इसमें laptop, टेबलेट और फोन के लिए एक ही चार्जर का प्रयोग किया जा सकता है।

4. फास्ट चार्जिंग :

 

फोन या टैबलेट की बैटरी USB Type C से जल्दी चार्ज होती है। जहां पुरानी cable 5 बाल्ट तक ही power सप्लाई कर पाती है। तो वही दुसरी और USB Type C पोर्ट 20 वाल्ट तक power सप्लाई करने में सक्षम है। यूएसबी टाइपसी पोर्ट की सबसे अच्छी बात यह है की इससे आप किसी दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते है।

5. साइज भी है कम

 

पुरानी USB की तुलना में USB Type C छोटी और पतली भी है। इसकी चौड़ाई 8.4mm और ऊंचाई 2.6mm है

Previous Post Next Post