What is SEO (Search Engine Optimization) SEO क्या है

 SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?


SEO क्या है और यह Blog के लिए क्यूँ जरुरी है? ......यहाँ चाहे तो आप खुद video के माध्यम से उपस्तिथ हो सकते हैं या फिर अपने contents के द्वारा लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको search engines के first pages में आना होगा क्यूंकि यही वो pages हैं जिन्हें visitors ज्यादा पसंद करते हैं और trust भी करते हैं. लेकिन यहाँ तक पहुँचना उतना आसान काम नहीं है क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles का सही ढंग से एसईओ करना होगा. मतलब की उन्हें सही तरीके से Optimized करना होगा जिससे वो Search Engine में rank हो सके. और इसकी प्रक्रिया को ही SEO कहते हैं. वहीँ आज के इस article में हम SEO किसे कहते हैं (What is SEO in Hindi) और  कैसे करे के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे.


यूँ कहे तो Blogging की जान है एसईओ. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप चाहे तो कितनी भी अच्छी article लिख लें अगर आपकी article ठीक तरीके से rank नहीं हुई है तब उसमें traffic आने की संभावनाएं न के बराबर होती है. ऐसे में writers का सारा मेहनत पानी में चला जाता है.






इसलिए अगर आप blogging को लेकर serious हैं तब तो आपको SEO tutorial के विषय में जानकारी जरुर रखनी चाहिए. ऐसा करने से ये बाद में आपके बहुत काम में आने वाली हैं. एसईओ का वैसे कोई rule नहीं होते हैं बल्कि ये कुछ Google Algorithms के ऊपर आधारित हैं और वो निरंतर बदलता रहता है.


ये चीज़ ही ऐसी है और समय के साथ साथ और जरुरत के हिसाब से ये बदलता रहता है. लेकिन फिर भी Google SEO guide के कुछ Fundamentals हैं जो की हमेशा समान होते हैं. इसलिए ये जरुरी है की Bloggers हमेशा खुदको नए एसईओ तकनीक से updated रहें.


इससे आपको market में चल रहे trends के बारे में पता होगी जिससे आप भी अपने articles में जरुरी बदलाव ला सकते हैं जो की बाद में आपको rank करने में मदद करेंगी.


What is SEO (Search Engine Optimization)


SEO और Internet marketing में Differnce क्या है?

बहुत से लोगों में SEO और Internet Marketing को लेकर बहुत doubts होते हैं. उन्हें लगता है की ये दोनों प्राय समान हैं. लेकिन इसके जवाब में मैं ये कहना चाहता हूँ की SEO एक प्रकार का Tool हैं ये इसे Internet Marketing का एक हिस्सा भी कह सकते हैं. इसके इस्तमाल से Internet Marketing को कर पाना बहुत ही आसान हो जाता है.

SEO और SEM में क्या अंतर है?

SEO और SEM में जो मुख्य अंतर है वो ये की SEO एक महत्वपूर्ण हिस्सा है SEM का. चलिए दोनों SEO और SEM के विषय में जानते हैं.

Organic और inorganic results क्या होते हैं?

SERP (Search Engine Result Page) पर मुख्य रूप ऐ दो तरह की listings होती हैं – Organic और Inorganic.

इसमें Inorganic Listing के लिया हमें Google को पैसे देने होते है. यानि के ये Paid होते हैं और इसमें पैसों का भुक्तान करना पड़ता है.

वहीँ Organic listing पूरी तरह से free होती है यानि की बिना पैसे दिये हम Google के टॉप page पर भी आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको SEO करना होता है.




Previous Post Next Post